• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आईजी ने ली अफसरों की बैठक, कांवड़ मेले को लेकर चौकन्ना रहने के निर्देश

Posted on: Sun, 05, Jul 2020 4:34 PM (IST)
आईजी ने ली अफसरों की बैठक, कांवड़ मेले को लेकर चौकन्ना रहने के निर्देश

बस्तीः आईजी आशुतोष कुमार ने जनसमुदाय से अपील किया है कि सावन मास में जलाभिषेक अपने आस-पास के शिव मन्दिर में करें। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। वे पुलिस लाईन सभागार में बस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर जिलों के प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित रहेंगी। उन्होने कहा कि इस दौरान श्रद्धालू अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर श्री भद्रेश्वरनाथ तथा संतकबीर नगर में तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर में जल चढाते है। अयोध्या जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनपद की सभी सीमाए सील कर दिया है। ऐसी स्थिति में कोई भी श्रद्धालू सरयू नदी में जल लेने नही जा पायेंगा। बस्ती जिले में कुल 56 शिव मन्दिर स्थापित है, भक्तजन घर में स्थापित शिवलिंग या आस-पास के मन्दिरों मे जलाभिषेक कर सकते है। एक बार में केवल 05 श्रद्धालू जल चढाने जा सकते है। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना अनिवार्य होंगा। 

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि बस्ती जिले में कावड़ यात्रा, जूलूस पर रोक लगा दी गयी है। किसी भी स्थान पर मेला, शिविर, भण्डारा, जलपान स्थल का आयोजन नही होगा। सभी श्रद्धालू अपने घर के आस-पास के शिवालय में जलाभिषेक कर सकेंगे लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकाल का पालन करना होगा। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही करेंगे। किसी प्रकार का सक-सुबहा, संदेह होने पर तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अवगत करायेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 94 बैरियर लगाये गये है।

जहॉ पर पुलिस पिकेट का दिन-रात के लिए प्रबन्ध किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र तथा एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, अयोध्या के एडीएम डॉ0 वैभव शर्मा तथा एएस विजय पाल सिंह, संतकबीर नगर के एडीएम संजय पाण्डेय तथा एएसपी संजय कुमार, सिद्धार्थ नगर के एएसपी मायाराम वर्मा तथा गोण्डा, उत्तरौला, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर के उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने अपने जिले में की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल, आशाराम वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारीगण एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। 




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।