• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोरोना अपडेटः एक दिन में 20,903 नये केस, रिकवरी रेट बढ़ा

Posted on: Fri, 03, Jul 2020 11:08 AM (IST)
कोरोना अपडेटः एक दिन में 20,903 नये केस, रिकवरी रेट बढ़ा

नई दिल्लीः देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बडा रिकार्ड बनाया। यहां पहली बार एक दिन में 20,903 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 379 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,213 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,27,439 एक्टिव केस हैं. है और 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 6330 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2373 है. तमिलनाडु में 4343, उत्तर प्रदेश में 769, पश्चिम बंगाल में 649, राजस्थान में 350 और पंजाब में 116 नए मामले सामने आए हैं।

इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 58.24 फीसदी हो गया है। कोरोना वायरस से प्रभावित दुनियां के पांच राज्यों में भारत चौथे नम्बर पर है। मामूली अंतर पर रूस तीसरे नम्बर पर है। भारत में नये मरीजों के मिलने का आंकड़ा ऐसे ही रहा तो तीन दिनों में भारत रूस की जगह ले सकता है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 769 नए मामले सामने आए हैं, तो 17 रोगियों की मौत हुई है. इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 24825 हो गयी है. वहीं, राज्‍य में अब तक इस महामारी से अब तक 735 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त 6869 केस एक्टिव है. और 17221 लोग महामारी से लडकर ठीक हो चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 69.36 प्रतिशत है। फिलहाल आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये और 3 चीजे हमेशा याद रखिये मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार