• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भारी बारिश से यूपी में अलर्ट, हादसों में 26 की मौत

Posted on: Thu, 16, Sep 2021 10:56 PM (IST)
भारी बारिश से यूपी में अलर्ट, हादसों में 26 की मौत

लखनऊः यूपी के 40 जिलों में दो दिन से बारिश हो रही है। बारिश से जुड़े हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में घरों के गिरने से 5 लोगों की जान गई है। लखनऊ में एक बच्चे की करंट लगने और दो बच्चों की गड्‌ढ़े में डूबने से मौत हो गई। जौनपुर में तीन, फतेहपुर में पांच की मौत हुई है। बरेली में भी एक चार साल के बच्चे की मौत हुई है।

इसी तरह बलिया में बारिश के चलते 2 बच्चों की तालाब में डूब कर मौत हुई है। वहीं, रायबरेली, बांदा, उन्नाव और बाराबंकी में 1-1 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रसड़ा के सवरुपुर गांव में बुधवार को घर की दीवार बरसात के कारण गिर गई। इससे घर में मौजूद नति पत्नी की मलबे में दबने से मौत हो गयी। अमेठी में 1 और कौशांबी में भी दो मौतें हुई हैं। चित्रकूट में दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई।

सीतापुर में भी दीवार गिरने से एक मौत हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 40 घण्टों तक बारिश होगी। सभी प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी है। प्रशासन नजर बनाये हुये है। स्कूल कालेज, शिक्षण संस्थान 3 दिनों के लिये बंद किये गये हैं। राजधानी लखनऊ का हाल भी बेहाल है। यहां एयरपोर्ट के रन-वे तक में पानी भर गया है। इससे कई उड़ान प्रभावित हुई हैं।

यलो जोन में 35 जिले

मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, फतेहपुर, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, संभल, अमरोहा, हापुड़ जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रेड जोन में 27 जिले

87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हवाओं के साथ बिजली की गरज चमक के बीच लखनऊ समेत 27 जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी,हरदोई,उन्नाव, रायबरेली, कानपुरनगर, कानपुर देहात,औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, मथुरा,अलीगढ़, बुलंदशहर,गौतमबुद्ध नगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती