• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधान और सचिव मिलकर डकार गये शौचालय का पैसा, खुले में शौच जा रहे लोग

Posted on: Thu, 26, Nov 2020 2:41 PM (IST)
प्रधान और सचिव मिलकर डकार गये शौचालय का पैसा, खुले में शौच जा रहे लोग

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) बघौली विकास खंड के ग्राम करौदा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों के लिए शौचालय बनवाने के लिए आया सरकारी धन जिम्मेदार डकार गये। शौचालय अधूरे पड़े हैं। पता चल रहा है कि दो साल पहले लगभग पांच लाख 52 हजार रुपये पूर्व ग्राम सचिव कुशमावती मिश्रा एवं ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने निकाल लिया।

गांव में 56 शौचालय बनने थे जिसमे केवल मौके पर 10 शौचालय बने है 46 आज भी अधूरे हैं। प्रति शौचालय 12000 रुपये का लाभ दिया जाता है। खाते से पूरा धन निर्गत हो चुका है। लाभार्थी विजय शंकर पुत्र रामनरेश निर्मला पत्नी सुभाष, फूलमती पत्नी हरिशचंद्र, संदीप पुत्र रामबिलास, राकेश पुत्र राधेश्याम, विनोद पुत्र प्रभु गौंड, जगन्नाथ पुत्र बहादुर व गिरजा देवी पत्नी सतई सिंह ने बताया कि उनका शौचालय पिछले दो साल से अधूरा पड़ा है जिसमें अभी छत तक नहीं डाला गया है। गांव की बहन बेटियां बाहर शौच जाने को मजबूर हैं। प्रधान व ग्राम सचिव से जब पूछा जाता है तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं।

वही ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय के लिए आया हुआ धन सीधे बैंक से ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान निकलवा लिए है। ग्राम प्रधान ने आर्थिक रूप से कमजोर विधवा, दिव्यांगजन आदि को शौचालय का लाभ नहीं दिया। पात्रों के चयन में घोर अनिमतता बरती गई है। प्रधान से बात करने पर बताए कि यह पैसा ईंट बालू आदि सामग्रियों के खरीदने के बाद सीधे फर्म के नाम पर भुगतान करना था जो नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एडियो पंचायत रमेश चन्द्र से की। उन्होंने कहा कि शौचालय अधूरा होने की सूचना मिली है जांच में पता चला है कि सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।