• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

अविवाहित बुजुर्ग ने मंदिर बनाने के लिए घर ही दान दे दिया

Posted on: Mon, 08, Jun 2020 6:17 PM (IST)
अविवाहित बुजुर्ग ने मंदिर बनाने के लिए घर ही दान दे दिया

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) एक ओर जहाँ कलयुग में लोग जमीन जायदाद के लिए खूनी संघर्ष कर रहे हैं वही निवादान मोहल्ले में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग सरदार मदन सिंह ने अपने अंतिम दिनों के पड़ाव में एक अनोखा उदाहरण पेश कर मिसाल कायम किया। बुजुर्ग मदनसिंह अविवाहित है और कोई संतान भी नहीं है ऐसे में मदन सिंह अब जिस मकान में रह रहा है उसे वीर तेजाजी के मंदिर के लिए दान कर दिया।

मदन सिंह ने वार्ड नं 5 में एक 1350 वर्गफुट साइज का प्लॉट जिसमे 4 पक्के कमरे बने हुए हैं उक्त मकान को अब मदन सिंह ने धार्मिक स्थल में तब्दील करने का निर्णय लेते हुए गांव के मौजिज लोगों को वीर तेजाजी के मंदिर के लिए सौंप दिया।मदनसिंह के इस दान की कस्बे में पूरी चर्चा है।मदनसिंह ने कहा कि मेरा इस दुनिया मे सिर्फ अब भगवान ही है ओर मुझे खुशी होगी कि मेरे घर मे एक धार्मिक स्थल का निर्माण होगा व हमेशा पवित्रता प्रदान होगी। इस दौरान सरदार मदन सिंह द्वारा प्लॉट दान देने पर नागरिक सुरेन्द्र महला, पवन वर्मा, ओम पूनिया, सुरेन्द्र निवाद, सतपाल वर्मा, जगदीश नाथ, राजू गेदर, शीशपाल निवाद, देवीलाल राव, पवन राव, अंग्रेज़ सिंह लालगड़िया, महेंद्र मरासी, केसरा राम स्वामी,दलवीर गोदारा, हनुमान ढाका, बुधराम वर्मा, सुभाष गोदारा, गुरदेव सिंह व जग्गा सिंह,ने आभार व्यक्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में विकास पुरूषों की भरमार, लेकिन समस्यायें हजार एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान