• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

पतंग की डोर से घायल हुए चालीस पक्षियों का किया गया इलाज

Posted on: Sun, 16, Jan 2022 4:51 PM (IST)
पतंग की डोर से घायल हुए चालीस पक्षियों का किया गया इलाज

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच व अंकलेश्वर में उत्तरायण पर्व के दो दिन में चालीस पक्षियों के पतंग की डोर से घायल होने के बाद सुरक्षित रुप से बचा लिया गया। वन विभाग के साथ विविध स्वैच्छिक संस्थाओं व जीव दया प्रेमियों ने विविध स्थानों पर शिविर का आयोजन किया था व घायल पक्षियों का इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया।

अंकलेश्वर नर्सरी में गंभीर रुप से घायल आठ पक्षियों का अभी भी इलाज किया जा रहा है। मकरसंक्राति पर्व के अवसर पर आकाश में उडऩे वाले पक्षियों के घायल होने के बाद उनका तत्काल इलाज हो इसके लिए वन विभाग के साथ रोटरी क्लब, ऐनिमल लवर्स ग्रुप,ईनर व्हील क्लब व नगरपालिका की ओर से विविध स्थानों पर शिविर लगाकर घायल हुए पक्षियों का इलाज कर उन्हें जीवन दान दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली