• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हर्रैया में अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव

Posted on: Tue, 13, Apr 2021 11:08 PM (IST)
हर्रैया में अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव

हर्रैया, बस्तीः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में मंगलवार को इलाज कराने पहुंचे 47 लोगों की जांच किया गया तो 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से नौ को कैली अस्पताल भेजा गया। छः मरीज अन्य ब्लॉकों से सम्बन्धित थे वहां के चिकित्सा अधीक्षक को सूचना दिया गया तथा सात लोगों को होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ.आर.के. यादव ने बताया कि विगत आठ अप्रैल से अस्पताल पर आने वाले मरीजों की जांच किया गया तो आठ को एक, नौ अप्रैल को पांच, दस को सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11 को रविवार के कारण जांच नही किया गया जबकि 12 को 11 मरीज तथा मंगलवार को 23 मरीज पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि कुल चार टीमें बनायी गयी है। एक टीम में एलटी आदित्य अग्रहरि तथा सहायक संदीप को रखा गया है जो सीएचसी पर आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों का जांच करते है।

इसके अलावा एलटी अखिलेश के साथ सीमा पाण्डेय को लगाया गया है जो तहसील में आने वाले लोगों का जांच करते है। दो अन्य टीम बनायी गयी है जिसमें एलटी पंकज पाण्डेय तथा सहायक वन्दना और दूसरी टीम में एलटी रवि तथा धर्मेन्द्र मिश्र को रखा गया है। दोनों टीमे कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर जाकर अगल-बगल के 25 परिवारों का जांच करेगें। भारी संख्या में कोरोना मरीजों के पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया है।

डॉ. यादव ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए जिन मरीजों के घर पर रहने के लिए अलग कमरा, टॉयलेट की व्यवस्था है तथा उनके द्वारा थर्मामीटर, पल्स, ऑक्सीमीटर आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्हें होम क्वारंटीम की अनुमति दी जा रही है। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन उग्रसेन नगर और पांच मनोरमा नगर को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। गल्ला मंडी में एक ही परिवार के पवन गुप्ता, उनके पिता जगदेव प्रसाद तथा दो अन्य पॉजिटिव पाए गए है। दोनों लोगों के घरों के 25 मीटर के एरिया को बैरीकेटिंग करा दिया गया है। इसके अलावा चेयरमैन की गली में विजय कुमार गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके कारण दोनो स्थानों पर कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।