• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

Posted on: Thu, 29, Jul 2021 10:00 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

बस्तीः जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए मनाया जायेंगा। 14 अगस्त की रात में सरकारी भवनों तथा इमारतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े एतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेंगा।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर की सफाई, जलापूर्ति तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि ध्वजारोहण प्रातः 08.00 बजे सोशल डिस्टेन्सिंग एवं शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, भवनों आदि पर किया जायेंगा। ध्वजारोहण के पश्चात महात्मा गॉधी एवं अमर शहीदों के चित्र, मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेंगा।

विद्यालयों में प्रतियोगिता निबन्ध लेखन, पेन्टिंग, आदि का आयोजन आनलाइन कराया जायेगा। जिला कारागार में कैदियों द्वारा वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मरीजो को फल आदि का वितरण कराया जायेगा।

इसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जायेंगा। जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता से सम्पन्न कराने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर, खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक स्तर पर तथा गॉवों में ग्राम प्रधान ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। जिला स्तर पर नामित स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित उत्तरदायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक जनसभा के संबंध में एक बैठक 10 अगस्त को आयोजित की जायेंगी। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पूर्वांचल सिक्ख बेल फेयर सोसायटी सरदार जगवीर सिंह ने किया। इसमें उपजिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, आशाराम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार