• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

हाईपर हुये बीजेपी नेता ने कमिश्नर के सेक्रेटरी को मारा थप्पड़

Posted on: Wed, 23, Sep 2020 9:13 AM (IST)
हाईपर हुये बीजेपी नेता ने कमिश्नर के सेक्रेटरी को मारा थप्पड़

चण्डीगढ़ः (अभिषेक सिंह) निगम कमिश्नर केके यादव से पहले मिलने की जिद‌्द में बीजेपी नेता भाजयुमो के पूर्व प्रधान गौरव गोयल ने कमिश्नर के प्राइवेट सेक्रेटरी को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल गांव में काम करवाने की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर 12 बजे निगम कमिश्नर से मिलने गया था। कमिश्नर 1 बजे सेक्रेटेरिएट में मीटिंग करके एमसी ऑफिस पहुंचे।

प्राइवेट सेक्रेटरी जतिन सैनी ने पूर्व मेयर हरफूल चंद्र कल्याण को कमिश्नर से मिलने के लिए अंदर भेज दिया। यह देख बीजेपी नेता गौरव गोयल जतिन सैनी से भिड़ गए। जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगा कि ‘केंद्र में हमारी सरकार है, मेयर भी हमारी है, फिर भी कांग्रेसियों को पहले मिलने दिया जा रहा है’। इसपर सैनी ने कहा कि हरफूल कल्याण ने कमिश्नर से एक दिन पहले मिलने का समय लिया हुआ है। इतना कहते ही गौरव गोयल ने सैनी के साथ हाथापाई की और थप्पड़ जड़ दिया। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मैं बीजेपी नेता गोयल हूं। इसके बाद भाजपाई धरने पर बैठ गए और कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत