• Subscribe Us

logo
17 अप्रैल 2024
17 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड कोरोना अपडेटः 6,587 संक्रमित, 70 की मौत

Posted on: Tue, 28, Jul 2020 9:06 PM (IST)
उत्तराखण्ड कोरोना अपडेटः 6,587 संक्रमित, 70 की मौत

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) काशीपुर में कई दिनों की शांति के बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। नगर निगम की मेयर और उनके पति के साथ साथ राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक और अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आनन फानन में स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन बैठक आयोजित कर शहर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बताया गया जानकारी कि देर रात आयी रिपोर्ट में राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक तथा एक महिला व पुरूष कर्मी, नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और उनके पति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। हालांकि तत्काल तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना संक्रमित आये हैं। इनमें एक दो वर्षीय बालक, 52 व 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 व 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं। आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 28, 42, 21, 21 वर्षीय युवक व एक 15 वर्षीय किशोरी है। मोहल्ला काजीबाग में चार कोरोना संक्रमित मामले आये हैं।

जिनमें 5 व 11 वर्षीय बालक तथा 59 व 33 वर्षीय महिला है। खड़कपुर देवीपुरा में 23 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर गढ़ीनेगी में 22,25,व 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हैं। मोहल्ला गंज में 69 वर्षीय व 65 वर्षीय वृद्ध तथा 20 वर्षीय युवक, जसपुर खुर्द में 40 वर्षीय व्यक्ति, गौतमनगर 57 वर्षीय वृद्ध व 61 वर्षीय वृद्धा पटेलनगर 18 व 14 वर्षीय युवक 47 वर्षीय व्यक्ति कचनाल गोसाई में 49 व कटोराताल में 29 वर्षीय व्यक्ति सुभाषनगर 27 वर्षीय कुमाऊँ कालोनी में 26 वर्षीय दभौरा मुस्तकम 45 वर्षीय महेशपुर का 34 वर्षीय ढकिया गुलाबो में 43 वर्षीय, पुष्प बिहार 15 वर्षीय किशोरी वैशाली कालोनी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

मोहल्ला बांसफोड़ान 43 वर्षीय मोहल्ला किला में 19 वर्षीय युवक, प्रकाश रेजीडेंशियल कालोनी में 43 वर्षीय, होटल मैनोर में 50 वर्षीय व मुख्य बाजार का 24 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। मोहल्ला अल्लीखां निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुंडेश्वरी में 25 वर्षीय युवती रतन सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक के अलावा गंगानगर राजस्थान के दो वृद्ध जिनका सैंपल यहां लिया गया था 70 व 63 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये हैं। उत्तराखण्ड में अब तक 6,587 संक्रमित मिले हैं, जिसमे 2,759 केस एक्टिव हैं, 3,720 केस रिकवर हो चुके हैं, कुल 70 मरीजों की मौत हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।