• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा एनएच पर भीषण हादसा, 9 की मौत

Posted on: Thu, 11, Mar 2021 8:34 AM (IST)
आगरा एनएच पर भीषण हादसा, 9 की मौत

आगरा एनएच-19 पर गुरुवार को एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो जेएच 13 डी 5029 डिवाइडर पर चढ़कर रांग साइड हो गई। रामबाग की ओर से आ रहे कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। हाईवे पर सुबह 5.15 बजे हादसा हुआ।

बताया गया कि एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रांग साइड पहुंच गई। इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया। स्कार्पियो में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए। हादसे में स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। लोगों ने स्कार्पियो में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया।

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कार्पियो की बाडी तोड़कर अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कार्पियो में फंसे अन्य लोग निकल सके। स्कार्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सांसें अस्पताल पहुंचने पर थम गई। तीन को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।हाईवे पर हादसे के बाद कई किमी तक जाम लग गया।हाईवे से कंटेनर और क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को हटवा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज