• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिशन शक्ति में योगदान देने वाली महिलाओं को डीएम ने सम्मानित किया

Posted on: Mon, 26, Oct 2020 2:22 PM (IST)
मिशन शक्ति में योगदान देने वाली महिलाओं को डीएम ने सम्मानित किया

सिद्धार्थ नगरः जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण का समापन कार्यक्रम लोहिया कला भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का प्रथम चरण आज पूर्ण हो गया है और आगे द्वितीय चरण चलाया जायेगा।

इस अभियान के माध्यम से केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरूषों को भी जागरूक किया गया। हमें अपने बेटियों को भी समझाना चाहिये और बेटों को भी। महिलाओं का हर प्रकार से सहयोग रहता है, चाहे वह घर हो, समाज हो या आफिस हो, महिलाये ंहर क्षेत्र में अपना योगदान कर रही हैं। हमारे प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ठ कार्य किया गया, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी, लेखपाल, शिक्षक, सफाई कर्मचारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिलाधिकारी ने आयी हुई सभी महिलाओं को आगामी त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात मिशन शक्ति में बेहतर योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि नारी शक्ति हमारे संस्कृति की धरोहर हैं। हर युग में नारी का सम्मान रहा है हमें भी सम्मान करना चाहिये। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102, 108 हेल्पलाइन नम्बर चलाया जा रहा है इस नम्बर पर काल कर विभिन्न प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, महिला कल्याण अधिकारी, व अन्य उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान