• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

अब तक के सभी रिकार्ड टूटे, एक दिन में कोरोना के 24,805 नये मरीज

Posted on: Sun, 05, Jul 2020 1:09 PM (IST)
अब तक के सभी रिकार्ड टूटे, एक दिन में कोरोना के 24,805 नये मरीज

नई दिल्लीः देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है। इस महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं. और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि गुजरात में एक दिन में 712, तमिलनाडु में 4343, उत्तर प्रदेश में 769, पश्चिम बंगाल में 649, राजस्थान में 350 और पंजाब में 116 नए मामले सामने आए हैं। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों में अब तक संक्रमित हुये लोगों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 2,00,064, तमिलनाडु में 1,07,001, दिल्ली में 97,200, गुजरात में 33,398 और उ.प्र. में 26,554 लोग संक्रमित हुये हैं। मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8,674 मौते हुई हैं जबकि तमिलनाडु में 1,450, दिल्ली में 3,004, गुजरात में 1,926 और उत्तर प्रदेश में अब तक 773 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक 97,89,066 नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। खास बात ये है कि भारत कोरोना से प्रभावित राज्यों में कभी भी तीसरे नम्बर पर आ सकता है। फिलहाल आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये और 3 चीजें हमेशा याद रखिये, मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।