• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चलती ट्रेन में लूटने वालो को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

Posted on: Thu, 05, Oct 2017 9:06 AM (IST)
चलती ट्रेन में लूटने वालो को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

फैजाबाद (विनोद तिवारी) चलती ट्रेन में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का जीआरपी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। संदिग्धावस्था में दिख रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाउंड्रीवाल के पास गिरफ्तार किया। पूछताछ में संदिग्धों ने कई चोरी की वारदातों को कबूल किया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा बताया कि चलती ट्रेनों व प्लेटफार्म पर लूट व चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया था। बीती रात मुखबिर की सटीक सूचना पर कि प्लेटफार्म नम्बर एक के पूरब की तरफ दो लोग चोरी की योजना बना रहे हैं और आने जाने वाली ट्रेनों मे चोरी व लूट करेंगे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक शिवशंकर पटेल व अशोक कुमार सिंह, आरक्षी संतोष कुमार सिंह, रिजवान अहमद, विवेकानन्द तिवारी ने घेराबंदी कर दो ट्रेन लुटेरों को धर दबोचा।

पकड़े गये अभियुक्त की कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र स्व. बृजमोहन शर्मा निवासी फतेहगंज गल्लामण्डी खीर गली कोतवाली नगर व वासीफ अहमद खान पुत्र स्व. जमीर अहमद खान निवासी महाजनीटोला रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर के रूप में शिनाख्त की गयी। उनके पास से चोरी के पांच मोबाइल 900 रूपया नकद, एक बाइक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस, चोरी के उपकरण पेंचकस, प्लास, चाभी का गुच्छा जिसकी कुल कीमत एक लाख रूपये बरामद हुआ। अभियुक्त कृष्ण कुमार शर्मा के कब्जे से एक प्लास, एक मोबाइल पैनासोनिक, चोरी के आभूषण, बेंचने से प्राप्त धन बरामद किया गया। अभियुक्त वासीफ अहमद के पास से एक पेंचकस, एक वीओ व एक अप्पो मोबाइल एक नोकिया कीपैड मोबाइल, बेंचे गये आभूषण से प्राप्त रूपये बरामद हुए। इस सम्बन्ध में कई मुकदमें कोतवाली नगर में पंजीकृत किये गये हैं दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध जीआरपी थाना में 10 मुकदमें विभिन्न धाराओं में लिखे गये हैं। तीन मुकदमा कोतवाली नगर व एक मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।