• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पेपर लीक करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर- योगी

Posted on: Sun, 28, Nov 2021 8:15 PM (IST)
पेपर लीक करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर- योगी

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने कहा कि टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक कराने में जो लोग शामिल हैं इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा तथा गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के भाटपार रानी में रविवार को एक जनसभा के दौरान कहा।

उन्होंने कहा कि देवरिया में मेडिकल कॉलेज में सात सौ बेड का हासपिटल होगा। उन्होंने विपक्ष की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पूर्वांचल में पहले केवल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हुआ करता था जो जर्जर था। वह तो अच्छा हुआ कि मेडिकल कॉलेज में पहिया नहीं था वरना पूर्व की सरकारें बीआरडी मेडिकल कॉलेज को खींच कर इसकी स्थापना कहीं और करा देते। उन्होंने देवरिया के भाटपार रानी में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुराज सिंह को प्रदेश सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 करोड़ रुपए की 412 परियोजनाओं का भी शुभारंभ आज किया गया। जो पहले की परियोजनाओं से अलग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नई परियोजनाओं और योजनाओं का यदि देश के किसी प्रदेश को सर्वाधिक लाभ मिला है तो वह प्रदेश उत्तर प्रदेश है। उन्होंने बताया कि पिछले 70 वर्षों में उत्तर प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कालेज स्थापित थे लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तो भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में मात्र 5 वर्ष में भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज स्थापित किया हैं। योगी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो।

इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि गोरखपुर में तो एम्स की भी स्थापना हो गई है और इसका शुभारंभ उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अगले महीने में किए जाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री ने देवरिया के शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के प्रतिमा के अनावरण के बारे में भी चर्चा करते हुए बताया कि उस महान आजादी के योद्धा के स्मारक का वे शिलान्यास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाटपार रानी के स्थानीय विधायक जो समाजवादी पार्टी से हैं के बारे में चुटकी लेते हुए जन सभा में शामिल लोगों से कहा कि क्या सन 12 से पहले सन 17 तक क्या क्षेत्र में बिजली आती थी ? जनसभा से यह उत्तर मिलने पर कि नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार के लोग शिक्षा और बिजली के विरोधी हैं। एक बार फिर जनता से संवाद करते हुए कहा कि क्या माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए कि नहीं चलना चाहिए? जनता से उत्तर मिलने पर कि जरूर। मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन कुछ दलों को माफियाओं पर बुलडोजर चलने पर बुरा लग रहा है। उन्होंने माफियाओं को भस्मासुर की उपाधि दी और कहा कि इनको कभी भी प्रश्रय नहीं दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की महिलाओं और युवाओं के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। आदित्य नाथ ने वैक्सीन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कुछ लोग घर में चोरी छुपे वैक्सीन ले लेते हैं लेकिन बाहर आकर कहते हैं कि वह वैक्सीन नहीं लगाएं है। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मवेशी की झुलसने से भी मौत, गृहस्थी जलकर राख बस्तीः यूपी बोर्ड में हरैया क्षेत्र का परचम पीहू चौहान, वैभव गुप्ता ने टॉप किया यूनिक साइंस एकेडमी Gorakpur: साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं Lucknow: UP में सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग GUJRAT - Bharuch: मान गये कांग्रेस के नाराज नेता, गठबंधन प्रत्याशी को दिया सर्मथन बेटे की चप्पल नहर से निकालने के प्रयास में बाप ने गंवाई जान