• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में बाढ़ के पानी ने मचाई तबाही, कई आशियाने जमींदोज

Posted on: Thu, 24, Jun 2021 4:06 PM (IST)
बिजनौर में बाढ़ के पानी ने मचाई तबाही, कई आशियाने जमींदोज

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) अचानक गंगा के बढे जलस्तर के बाद लोगो का जीना मुहाल हो चला है। गंगा के तेज़ बहाव ने ऐसा कहर बरपाया कि गरीबो के आशियाने धराशाई हो गए। पिछले तीन दिन से सड़को पर कई फ़ीट जमा होने से राहगीरों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। ये तस्वीरें है बिजनौर के रायपुर खादर इलाके की जहाँ पर अचानक आये बाढ़ के पानी ने ऐसा कहर बरपाया की कइयों के पक्के मकान गिरकर मलबे में तब्दील हो गए। गरीबो पर तो ये मौसम किसी आफत से कम नही है। पक्के मकान नही बच रहे तो फूस की बनी झोपड़िया का क्या हाल होगा। चांदपुर से दतियाना मार्ग पर बाढ़ का पानी सड़को पर बह रहा है जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। करतार सिंह, पूर्व प्रधान, रायपुर खादर ने जिनके मकान धराशाई हुये हैं उन्हे मदद दिये जाने की सरकार से मांग किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती