• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर में भी आक्सीजन और बेड के लिये मचा हाहाकार

Posted on: Tue, 27, Apr 2021 11:09 PM (IST)
गोरखपुर में भी आक्सीजन और बेड के लिये मचा हाहाकार

गोरखपुरः जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्थिति यहां तक पहुंची है कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। मरीजों को लेकर तीमारदार अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक चक्कर काट रहे हैं। कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए जिले में 45 अस्पतालों में 1650 बैड तैयार है। यह सभी फुल हैं। जिले में कोरोना की दूसरी लहर इस समय विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है।

जिले में 9650 मरीज अभी भी सक्रिय है। इन मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, टीबी अस्पताल के अलावा 43 निजी अस्पतालों में 1650 बेड तैयार किए हैं। इसमें एल-वन के 19 बेड शामिल हैं। यह तैयारी वायरस के प्रकोप के सामने ढेर हो गई। एल-वन फुल है। इसके अलावा एल-टू के करीब 860 बेड पूरी तरह से भरे हुए हैं। गंभीर मरीजों के लिए संचालित एल-थ्री में 708 बेड हैं। यह भी फुल है। सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड बेड फुल होने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। रोजाना 800 से 1000 नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसमें से 25 फीसदी को बेड की दरकार है।

लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर न पहुंचने से गीडा स्थित मोदी केमिकल्स और आरके ऑक्सीजन के लिक्विड प्लांट का रिफिलिंग स्टेशन बंद हो गया। दोनों प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन से रिफिलिंग का काम कब से ठप है, इस पर न जिला प्रशासन कुछ स्पष्ट कह रहा है और न ही प्लांट मालिक। हालांकि प्लांट संचालकों ने डीएम से गुहार लगाई है। डीएम का कहना है कि मंगलवार रात 8 बजे तक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर पहुंच जाएगा जबकि प्लांट संचालकों का कहना है कि उनका ऑक्सीजन टैंकर के बुधवार की सुबह पहुंचने की संभावना है। गोरखपुर के गीडा स्थित मोदी केमिकल्स और आरके ऑक्सीजन में क्रायोजेनिक टैंकर के ऑक्सीजन गैस के टैंकर लाए जाते हैं।

उत्तराखंड के काशीपुर और उड़ीसा के राउरकेला से लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति इन प्लांट में होती है। राऊरकेला और काशीपुर से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर टैंकर चल चुके हैं लेकिन इन टैंकर के बुधवार की सुबह पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, आरके ऑक्सीजन में लिक्विड काफी कम मात्रा में बची है। आरके ऑक्सीजन के संचालक का कहना है कि उनके प्लांट में रिफिलिंग लगभग ठप है। राऊरकेला से क्रायोजेनिक टैंकर के बुधवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज में रखे हुए जम्बो सिलेण्डर से अस्पतालों को सप्लाई की व्यवस्था कराई गई है। मंगवार की शाम चार बजे टैंकर गाजीपुर निकल चुके थे। रात आठ से 9 बजे के बीच उत्पादन शुरू हो जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज