• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जला दिया था लोगों ने, आज हुआ अंतिम संस्कार

Posted on: Sun, 07, Mar 2021 10:57 PM (IST)
ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जला दिया था लोगों ने, आज हुआ अंतिम संस्कार

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जला देने के मामले में आखिरकार आज सुबह मृतका के शव का 35 घंटे बाद स्थानीय श्मशान घाट में शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। शव के दाह संस्कार होते ही पुलिस के जांच में भी तीव्र गति आई और उसने मसले का खुलासा करने में अपनी जी जान झोंक दी है।

पूरा मामला घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। मृतका के नजदीकी कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस उच्चाधिकारियों की अगुवाई में कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम कर रही है और पूरे मामले का शीघ्र आधिकारिक रूप से खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने आज मृतका ब्युटी पार्लर संचालिका का मोबाइल भी उसके भाई से लेकर जब्त किया। मोबाइल की कॉल डिटेल भी समाचार लिखे जाने तक खंगाली जा रही है और पुलिस को उससे कुछ अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर इस घिनौनी वारदात में शामिल कातिलों का असली चेहरा सामने ले आएगी। बताया गया कि मृतका का शव एंबुलेंस के जरिए देर रात्रि करीब दस बजे हनुमानगढ़ पहुंचा था जिसे एक बार प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय ही रोक दिया। आज प्रात करीब 7ः30 बजे शव परिजनों को सौंपा गया और अंत्येष्टि कर दी गई। अंत्येष्टि के समय जिला पुलिस अधीक्षक श्री मती प्रीति जैन, सीओ देवानन्द, पीलीबंगा तहसील दार विनोद गोदारा, गोलूवाला नायब तहसीलदार, गोलूवाला थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहे।

बेटी मम्मा कहकर पुकारती रही

मृतका का शव घर पहुंचते ही 12 वर्षीय बच्ची रोते बिलखते बार बार अपनी मम्मी को पुकार रही थी जिससे हर किसी का कलेजा बाहर आ रहा था। मृतका की नानी व माँ का भी रो रोकर बुरा हाल था ओर वे बार बार एक ही बात दोहरा रहे थे कि पुलिस क़ातिल को जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिलाये।

ये है मामला

बुधवार रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर मे घुसकर उसे जिंदा जला दिया था। गम्भीर झुलसी महिला की बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। मामले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई थी। पूर्व सीएम वंसुधरा राजे सिंधिया ने घटना की निन्दा करते हुए सरकार को बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाया था। हालांकि पुलिस ने उसी दिन शक के आधार पर सिहगन निवासी एक युवक प्रदीप बिश्नोई को राउंडप कर लिया था। पीड़िता ने एक वायरल वीडियो में भी प्रदीप का जिक्र करते हुए बयान जारी किया था। मृतका की नानी ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर उसकी नातिन को जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने प्रदीप बिश्नोई पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करा रखा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री