• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाराणसी में बेकाबू हो रहा कोरोना, रोज हो रही एक मौत

Posted on: Tue, 28, Jul 2020 3:07 PM (IST)
वाराणसी में बेकाबू हो रहा कोरोना, रोज हो रही एक मौत

वाराणसी (मी.द.) वाराणसी में कोरोना बेकाबू हो रहा है। मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 37 और पॉजिटिव पाये गये हैं। बनारस बार के महामंत्री अरुण कुमार सिंह उर्फ झप्पू भी पॉजिटिव मिले हैं। दो तीन दिनों से काफी कमजोरी के कारण उन्होंने अपनी जांच कराई थी। उन्हें बाईपास पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

वहीं, नए मरीजों के साथ वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 2268 हो गई है। इसमें 921 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1303 हो गई है। बनारस बार के महामंत्री से पहले भी कई अधिवक्ता पॉजिटिव मिल चुके हैं। कचहरी इलाके को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया था। इसके कारण कचहरी बंद चल रही है। रविवार को ही फैसला लिया गया था कि बुधवार से कचहरी खुल जाएगी। वाराणसी में लगातार कोरोना कहर ढा रहा है। मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले दो दिनों में ही पांच लोगों की मौत हुई है। औसतन हर रोज एक की मौत हो रही है। संक्रमितों के मिलने का औसत भी 60 के करीब पहुंच चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।