• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति का धरना जारी

Posted on: Sun, 12, Jun 2022 10:17 AM (IST)
प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति का धरना जारी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के समक्ष प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति का धरना तीसरा दिन पूरा कर चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। निदेशालय, बीकानेर के सामने प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति के सहसंयोजक धन्नाराम व लक्ष्मीकांत स्वामी एवं प्रतिनिधिमंडल सुषमा यादव, राजेन्द्र चौधरी से निदेशक ने वार्ता की जो सकारात्मक रही।

डीपीसी पदों की संभावित संख्या के निर्धारण हेतु उन्होंने शीघ्र ही रेसला, रेसा व संघर्ष समिति के सदस्यों की मीटिंग रखकर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। 650 व्याख्याताओं की इस संघर्ष समिति ने डीपीसी 2021-22 होने तक लगातार धरना जारी रखने का निर्णय लिया। इन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन का भी कदम उठाया जा सकता है। निदेशक को वार्ता में पदोन्नति की सत्र वाइज संख्या व व्याख्याताओं का उचित प्रतिनिधित्व रखते हुए प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-2022 को अतिशीघ्र करने हेतु शीघ्र वार्ता का निवेदन किया। जिस पर निदेशक ने तुरंत ही सहमति प्रदान की। शीघ्र ही प्रधानाचार्य संघर्ष समिति, रेसला एवं रेसा के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जाएगा। हनुमानगढ से सह संयोजक लक्ष्मीकांत स्वामी के अलावा मुकेश कायथ, अजय सोनी, सौरव गर्ग, लखविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अंजुबाला भी धरने पर डटे हुए हैं। वहीं रोटेशन में अन्य व्याख्याता भी भाग लेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल