• Subscribe Us

logo
30 मार्च 2024
30 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में बदमाशों की पौने 3 करोड़ की प्रापर्टी जब्त

Posted on: Thu, 02, Jun 2022 9:00 AM (IST)
बिजनौर में बदमाशों की पौने 3 करोड़ की प्रापर्टी जब्त

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) योगी सरकार गुण्डों माफियाओं और गोकशों पर कहर बरपा रही है। सरकार के आदेश के बाद यूपी पुलिस के सख्त रवैये से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा है। इसी कड़ी में धोखाधड़ी और गोकशी से इकट्ठा की गई तीन सगे भाइयों की सम्पत्ति बिजनौर पुलिस ने कुर्क कर दिया है। कुर्क किये गये सम्पत्ति की कीमत दो करोड़ 64 लाख 45 हजार बताई जा रही है।

ये कार्यवाही बिजनौर के थाना नगीना व धामपुर इलाको में की गई है। आपको बता दें यूपी में जब से योगी सरकार पार्ट टू बनी है तब से बदमाशों और गलत तरीके अपनाकर पैसा कमाने वालों की शामत आ गई है। गुंडों माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वही बुलडोजर की बादशाहत कायम है। बिजनौर जिले के नगीना का रहने वाला वाहिद उर्फ टल्ली एक गिरोह बंद अपराधी है।

इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दस लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है तो वही वही शेरकोट थाने के नोधना कस्बे के तीन अपराधियों सरफराज शादाब और फैजान की 2 करोड़ 64 लाख 45 हजार की संपत्ति को जब्त किया गया है। तीनो अभियुक्त मोटरसाइकिल आदि सामान ड्रा के जरिये निकालने के बहाने लोगो से धोखाधडी कर पैसा ऐंठते थे। वर्तमान में सभी आरोपी ज़िला कारागार बिजनौर में बंद है। पुलिस की इस कार्यवाई से आरोपियों के परिजनों में खलबली मच गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।