• Subscribe Us

logo
16 अप्रैल 2024
16 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी कोरोना रिपोर्ट पर 8 कर्मचारियों का गला फंसा

Posted on: Wed, 11, Aug 2021 10:40 AM (IST)
फर्जी कोरोना रिपोर्ट पर 8 कर्मचारियों का गला फंसा

कुशीनगरः (विशाल श्रीवास्तव) स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर एक ही दिन कुशीनगर में 20 कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए जाने के प्रकरण में सीएमएस, नोडल पैथालोजिस्ट, लैब टेक्नीशियन समेत 8 कर्मचारियों का गला फंस गया है। इनके खिलाफ पडरौना कोतवाली में महामारी एक्ट व अफवाह फैलाने का केस दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मच गया है। पड़ताल में 17 रिपोर्ट फर्जी पाई गयी थी। कुशीनगर में 7 अगस्त को एक दिन में कोरोना के 20 नए केस मिले थे। खास बात ये है कि, शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना का कोई भी केस नहीं था, लेकिन रात 10 बजे रामकोला और हाटा सीएचसी से आई रिपोर्ट में अचानक 20 नए केस मिलने की जानकारी दी गई थी।

एक दिन में इतनी संख्या में नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी। संक्रमितों में 14 लोग रामकोला ब्लॉक से थे। जबकि हाटा से तीन, पडरौना से दो, हाटा में दो केस और मिले थे। वहीं एक केस जिले से बाहर का था। स्वास्थ्य विभाग ने इन सैंपल्स की दोबारा जांच के लिए गोरखपुर भेजा था। जांच के बाद 17 रिपोर्ट फर्जी पाई गई। इसके बाद विभागीय जांच हुई। जिसमें सीएचसी में तैनात 8 स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाए गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला लखीमपुर से ट्रैक्टर चुराकर भागे, बस्ती में पकड़े गये पत्रकारों के फलाहार कार्यक्रम में बोले राजेन्द्रनाथ तिवारी, बस्ती का महत्व समझें ‘आप’ ने दिया इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे का संदेश Lucknow: ऑनरकिलिंग : बाप ने हंसिया से हमला कर बेटी को मार डाला