• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

2024 में बनकर तैयार होगा राममंदिर

Posted on: Sun, 13, Jun 2021 10:26 AM (IST)
2024 में बनकर तैयार होगा राममंदिर

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को एक अहम बैठक होने वाली है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव रहे और राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच गए हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर फैसले होंगे। इस दौरान नृपेंद्र मिश्र रामजन्मभूमि परिसर में नींव निर्माण स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

समिति का दावा है कि राम मंदिर 2024 से पहले पूरा हो जाएगा। मतलब साफ है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी राम मंदिर मुद्दा होगा। रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 400 फुट लंबी और 300 फुट चौड़े स्थल पर 50 फुट गहरी खुदाई को भरे जाने का काम चल रहा है। इसमें करीब 6 फुट से अधिक नींव इम्प्रूवमेंट का काम पूरा हो चुका है। मंदिर के लिए बेस अर्थात चबूतरे को बनाने की तैयारी हो रही है। परिसर में परकोटा निर्माण की भी तैयारी की जा रही है। पत्थरों से मंदिर के स्ट्रक्चर बनाने के लिए मशीनों को लगाया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती