• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दर्दनाकः सरयू नदी में नाव डूबी, 5 की मौत, 10 लापता

Posted on: Wed, 05, Aug 2020 10:55 PM (IST)
दर्दनाकः सरयू नदी में नाव डूबी, 5 की मौत, 10 लापता

यूपी डेस्कः बुधवार की शाम देवरिया में सरयू नदी में नांव पलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुये मारे गए लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। उन्होने अधिकारियों को तत्‍काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर सम्‍भव मदद उपलब्‍ध कराई जाएगी। नाव दुर्घटना में मारे गए और लापता लोग मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चक्की मूसाडोही गांव के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अक्सर मईल के तेलिया कला में बाजार करने आते-जाते हैं। इन दिनों सरयू नदी अपने उफान पर है। बुधवार की शाम करीब छह बजे मधुबन के चक्की मूसाडोही गांव के करीब 15 ग्रामीण एक डोंगी नाव से बाजार करने तेलिया कला आ रहे थे।

बीच मझधार में नाव एकाएक अनियंत्रित हो गई। नाविक ने उसे नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहा और नाव समेत सभी सवार डूब गए।किनारे पर मौजूद कुछ लोगों ने देख कर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों को बचाने का प्रयास करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मईल के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तीन बच्चे और दो महिलाओं का शव बरामद हुआ है। करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गोताखोरों की मदद से गायब लोगों की तलाश की जा रही है। मरने वालों के नाम सविता (40) पत्नी सीताराम, सविता (42) पत्नी रामचंद्र, करन (6), किशन (8), अर्जुन (4) पुत्र अरविंद की मौत हो गई। जबकि खुशी (14) पुत्री राजेश सहीत 10 लापता बताये जा रहे है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र