• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झाड़फूंक के चक्कर मे सर्पदंश से हुई किशोरी की मौत

Posted on: Thu, 02, Jul 2020 10:00 AM (IST)
झाड़फूंक के चक्कर मे सर्पदंश से हुई किशोरी की मौत

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) बारिश के मौसम में जहरीले जीवो का खतरा लगातार बना रहता है। खासकर ग्रामीण इलाकों के निवासियों को। इसके पीछे कहीं न कही समाज सेवा का चोला ओढे राजनेता और अफसर भी जिम्मेदार है, क्योंकि बारिश के मौसम के पूर्व यदि जलनिकासी का उचित प्रबन्ध कर लिया जाए तो काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में हो सकती है।

ताजा मामला रायबरेली के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में भदैया महमूदपुर गांव में सर्प के डसने से एक किशोरी की मौत हो गई। भदैया महमूदपुर निवासी मीनू (13) पुत्री कृष्णन परिवारीजनों के साथ बगल के गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी। रात्रि में वह परिवारीजनों के साथ सो रही थी, अचानक प्रातःकाल में उसके अचानक रोने की आवाज आई। जब परिवारीजन जागे तो देखा कि बगल से एक सांप गुजर रहा था। उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक में लगे रहे। आखिरकार जब अस्पताल पहुंचे तब तक मीनू की मौत हो चुकी थी। क्षेत्रीय लेखपाल कामता प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।