• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

युवा सपा नेताओं ने किया पौधरोपण

Posted on: Tue, 03, Jul 2018 11:22 PM (IST)
युवा सपा नेताओं ने किया पौधरोपण

बाराबंकीः विधानसभा क्षेत्र बाराबंकी के हाइवे चौराहे पर समाजवादी पार्टी बाराबंकी के युवा नेताओं द्वारा पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। अशफाक अली मलिक ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत जल को प्रदूषण से बचाना होगा। कारखानों का गंदा पानी, धरेलू, गंदा पानी, नालियों में प्रवाहित मल, सीवर लाइन का गंदा निष्कासित पानी समीपस्थ नदियों और समुद्र में गिरने से रोकना होगा।

कारखानों के पानी में हानिकारक रासायनिक तत्व घुले रहते हैं जो नदियों के जल को विषाक्त कर देते हैं, परिणामस्वरूप जलचरों के जीवन को संकट का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर हम देखते हैं कि उसी प्रदूषित पानी को सिंचाई के काम में लेते हैं जिसमें उपजाऊ भूमि भी विषैली हो जाती है। उसमें उगने वाली फसल व सब्जियां भी पौष्टिक तत्वों से रहित हो जाती हैं जिनके सेवन से अवशिष्ट जीवननाशी रसायन मानव शरीर में पहुंच कर खून को विषैला बना देते हैं। कहने का तात्पर्य यही है कि यदि हम अपने कल को स्वस्थ देखना चाहते हैं तो आवश्यक है कि बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा का समुचित ज्ञान समय-समय पर देते रहें अच्छें व मंहगें ब्रांड के कपड़े पहनाने से कहीं महत्वपूर्ण है उनका स्वास्थ्य, जो हमारा भविष्य व उनकी पूंजी है।

अशफाक अली मलिक ने कहा कि मानव विकास के मार्ग पर अग्रसर है परन्तु वहीं बड़े-बड़े कल-कारखानों की चिमनियों से लगातार उठने वाला धुआं, रेल व नाना प्रकार के डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के पाइपों से और इंजनों से निकलने वाली गैसें तथा धुआं, जलाने वाला हाइकोट, ए0सी0 इन्वर्टस, जेनरेटर आदि से कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन, सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड प्रति क्षण वायुमण्डल में घुलते रहते है। इस मौके पर मोहम्मद शुऐब उर्फ शिब्बु, मोहम्मद ताज, आरिफ खान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शहाब, मोहम्मद लाईक, जैदखान, लवकुस साहू, अशफाक अली मलिक आदि लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।