• Subscribe Us

logo
16 अप्रैल 2024
16 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी देवरिया का अनूठा प्रयोग, तहसील दिवस की तर्ज पर अब होगा ग्राम समाधान दिवस का आयोजन

Posted on: Mon, 11, Oct 2021 11:15 PM (IST)
जिलाधिकारी देवरिया का अनूठा प्रयोग, तहसील दिवस की तर्ज पर अब होगा ग्राम समाधान दिवस का आयोजन

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जिला प्रशासन ने तहसील दिवस एवं थाना दिवस की तर्ज पर ग्राम समाधान दिवस का प्रत्येक मंगलवार को आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि देवरिया जिले में राजस्व एवं अन्य छोटे-छोटे मामलों में लोगों की शिकायते सबसे ज्यादा रहती है।

इनका निराकरण जल्दी संभव भी नहीं हो पाता है। आए दिन इन समस्याओं से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक के सहयोग से बीट पुलिस ऑफिसर एवं लेखपाल के सामंजस्य से अब प्रत्येक मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि कल मंगलवार को 160 ग्राम सभाओं में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला जिला है जिसमें जनता के द्वार प्रशासन पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला लखीमपुर से ट्रैक्टर चुराकर भागे, बस्ती में पकड़े गये