• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच में नए 16 केस, अंकलेश्वर में तीन की मौत, मृतकों में अस्पताल की महिला कर्मचारी, व्यापारी व चिकित्सक के पिता

Posted on: Mon, 03, Aug 2020 9:57 AM (IST)
भरुच में नए 16 केस, अंकलेश्वर में तीन की मौत, मृतकों में अस्पताल की महिला कर्मचारी, व्यापारी व चिकित्सक के पिता

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) डेथ आँडिट रिपोर्ट प्रदान करने की शुरुआत होने के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढऩे लगा है। पिछले पांच दिनों में पांच कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से मरने वाले लोगो की संख्या इककीस पर पहुँच गई। पिछले चौबीस घंटे में रविवार की दोपहर तक कोरोना पाजिटिव आने के बाद अंकलेश्वर के तीन लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

भरुच जिले में पिछले दो दिन में कोरोना से 11 लोगो की मौत हो चुकी है। जिले में रविवार को कोरोना के नए 16 केस सामने आये। जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 977 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान अंकलेश्वर के देहरा फलिया में रहने वाले 51 वर्षीय अधेड़,जया बेन मोदी अस्पताल में डयूटी करने वाली तिरपन वर्षीय महिला के साथ इसी अस्पताल में डयूटी करने वाले चिकित्सक के पिता की कोरोना से मौत हो गई। मृत लोगो का अंतिम संस्कार कोविड श्मशान गृह में किया गया। कोविड श्मशान गृह में शवों की लाईन लगी हुई थी।

लिया गया 308 सेम्पलः

जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए स्वास्थय विभाग ने रविवार को तीन सौ आठ सेम्पल लिया। रविवार को कोरोना से स्वस्थ हुए 24 लोगो को घर भेजा गया। जिले में कोरोना से अब तक कुल 690 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर