• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राजस्थान में बना होम डिलीवरी के लिए एप्प, मददगार साबित होगा ‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’

Posted on: Fri, 27, Mar 2020 11:36 PM (IST)
राजस्थान में बना होम डिलीवरी के लिए एप्प, मददगार साबित होगा ‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’

बीकानेर, राजस्थानः विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घेषित करने तथा इसे रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की और से लॉकडाउन की घोषणा के बाद आम जनता को राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री की परेशानी ना हो इसके लिए राजस्थान राज्य अभिलेखागार और जिला कलेक्टर के कहने पर ‘‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’’ एप्प बनाई गई है। अब लॉक डाउन के दौरान परचून सामान, डेयरी के सामान, मेडिसिन लोगों के घरों तक पहुचेंगे। बीकानेर की जनता किसी भी दुकानदार या सामाजिक कार्यकर्ता को फोन कर अपने घर पर कोई भी दैनिक आवस्यकता की वस्तु मंगवा सकते हैं।

लॉकडाउन की स्थिति में यह एप्प आमजन के लिए मददगार साबित होगी। राजस्थान राज्य अभिलेखगार इससे इससे पहले भी डिजिटल तकनीक में अपना लौहा दुनिंयाभर में मनवा चुका है। जिसमें रियासतकालीन दस्तावेज व पटटों के डिजिटेलाइजेशन का काम प्रमुख है। राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा. महेद्र खड़गावत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कंही से एंड्रॉयड एप्प ‘‘हैल्पिंग हैंड बीकानेर’’की मदद से घरेलू जरुरत का सामान उचित दर पर आर्डर किया जा सकेगा। इसमें राशन सामग्री, मेडिसिन, डेयरी उत्पाद को शामिल किया गया है।

इसके साथ इसमें सर्च का आप्शन भी दिया गया है। जिसमें जरुरत के हिसाब से सर्च किया जा सकेगा। ऐप के जरिए वार्ड वार प्रमुख जनरल स्टोर, उनके संचालकों के नाम तथा मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति व्हाट्सऐप या फोन के जरिए जनरल स्टोर संचालक से बात कर अपनी जरूरत के सामान लाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा का प्रयोग कर सकता है। डा.खड़गावत ने बताया कि इस एप्प में सुझाव का भी आप्शन दिया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी दुकानदार व ग्राहक दोनों ही सुझाव दे सकेंगे।

यदि कोई आवश्यक सामग्री वंहा पर लिस्टेड नही है तो वह भी इसमें जुड़वा सकेंगे। उन्होने बताया कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला एप्प है, जिसे राजस्थान राज्य अभिलेखगार ने तैयार करवाया है। इसे तैयार करने में मात्र एक दिन का समय लगा है। जिला कलेक्टर, बीकानेर कुमार पाल गौतम, निदेशक, राजस्थान राज्य अभिलेखागार डॉ महेन्द्र खड़गावत एंव नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव की मौजूदगी में यह एप्प लांच किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन