• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर के एक ही परिवार के 5 लोगों की जम्मू-कश्मीर में मौत

Posted on: Thu, 09, Feb 2023 10:09 AM (IST)
बिजनौर के एक ही परिवार के 5 लोगों की जम्मू-कश्मीर में मौत

बिजनौर, यूपी (फैसल खान) मड़ावली के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मौत की खबर है। वे बुधवार को अपने किराए के घर में 3 बच्चों सहित एक परिवार के 5 सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने बताया की माजिद अंसारी और उनके परिवार के 4 सदस्यों को आवास में बेहोश पाया गया है। पड़ोसियों ने स्थानीय लोगो की मदद से दरवाजा खोला तो देखा 5 लोग बेड पर बेहोश है।

डाक्टरो ने बताया गया की पांचों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया की दम घुटना मौतों का संभावित कारण हो सकता है, ठंड के चलते परिवार कमरे के अंदर हीटर चलाकर सो रहा था। घर के सारे दरवाजे बंद थे। हालांकि पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजनौर के मंडावाली गांव के रहने वाले माजिद अंसारी 17 साल से कश्मीर के कुपवाड़ा में रह रहे थे। ‌‌‌वह वहां पर सैलून का काम करते थे। 2015 में माजिद की शादी हुई थी। वह जम्मू कश्मीर मे परिवार सहित रहकर काम करता था। प्रधान अकरम ने बताया घटना के बाद मंडावली में शोक व्याप्त है। मरने वालों की पहचान माजिद अंसारी (35), पत्नी शहाना (30) और दो बेटे फैजान (7), अबूजर (5) और नवजात शिशु के रूप में हुई है। नवजात का जन्म मंगलवार शाम को घर ही पर हुआ था। उसी को ठंड से बचाने के लिए परिवार ने हीटर चलाया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत