• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पंचायत चुनाव खत्म, अब घर घर पहुंचेगा टेस्टिंग अभियान

Posted on: Mon, 03, May 2021 6:08 PM (IST)
पंचायत चुनाव खत्म, अब घर घर पहुंचेगा टेस्टिंग अभियान

लखनऊः यूपी पंचायत चुनाव का फैसला आते ही योगी सरकार कोरोना रोकथाम के लिए बड़ा फैसला ले लिया है. उत्तर प्रदेश के सभी गांवों में कोविड को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. 4 मई से शुरू होकर इस अभियान को चार दिनों तक यूपी के हर गांव में चलाया जाएगा. योगी सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में टीम भेजकर पूरे राज्य में स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाए।

इस अभियान में खांसी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षण वाले लोगों का टेस्ट कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होने पर सरकार इसकी व्यवस्था करेगी. पंचायत चुनाव में सिर्फ वोट डालने बाहर से आए लोगों पर भी सरकार कड़ी नजर रखेगी. वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं के साथ अस्पताल तैयार करने के आदेश भी दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को टीम-9 की बैठक में इसपर फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने साथ ही साप्ताहिक बंदी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी रूप से लागू करने के आदेश भी दिए हैं. यूपी के गांवों में आने वाले हर प्रवासी की स्क्रीनिंग करने पर जोर दिया गया है. सीएम योगी के आदेश के अनुसार जरूरत पड़ने पर उन्हें क्वारंटीन करने के लिए भी कहा गया है. गांवों में निगरानी समितियों से लेखपाल को जोड़ने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से गांवों को बचाना होगा. इसके लिए गांवों के प्रति विशेष सर्तक होने की जरूरत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर