• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डुमरियागंज धान घोटाले को लेकर ‘आप’ नेता इमरान लतीफ ने सरकार को घेरा

Posted on: Sat, 16, Jan 2021 3:59 PM (IST)
डुमरियागंज धान घोटाले को लेकर ‘आप’ नेता इमरान लतीफ ने सरकार को घेरा

सिद्धार्थनगर, (उ.प्र) डुमरियागंज क्षेत्र के भनवापुर ब्लाक में फर्जी कागजात के माध्यम से बिचौलियों द्वारा की गई अवैध धान खरीद में उजागर हुए बड़े घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता इंजीनियर इमरान लतीफ ने स्थानीय प्रशासन और सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इमरान लतीफ़ ने मामले को बड़ा घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया कि बिना सत्ता और प्रशासन के संलिप्तता के दलालों का कोई समूह इतने बड़े घोटाले को कैसे अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा के क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि इस पूरे मामले में जो लोग लिप्त हैं उनका भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय बड़े नेताओं के साथ सीधा संबंध है।

इमरान ने कहा कि सत्ता शासन मिलकर इस घोटाले में लिप्त छोटी मछलियों को फंसा कर बड़ी मछलियों को बचा लेना चाहते हैं। इमरान लतीफ ने कहा कि गांव से लेकर दिल्ली तक भाजपा किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है, भाजपा राज में हर स्तर पर दलालों का बोलबाला है और किसान ठगे जा रहे हैं। आप नेता इमरान लतीफ ने चेतावनी देते हुए कहा यदि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को सजा नहीं दी जाती है तो आम आदमी पार्टी डुमरियागंज से लेकर लखनऊ तक इस पूरे मामले को लेकर वृहद आंदोलन छेड़ने का काम करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती