• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

झाड़ियों में मिली चंडीगढ़ मार्का शराब की पेटियां

Posted on: Fri, 11, Oct 2019 11:54 AM (IST)
झाड़ियों में मिली चंडीगढ़ मार्का शराब की पेटियां

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) चंडीगढ़-पंजाब में शराब की कीमतों में बड़ा अंतर होने के कारण चंडीगढ़ से पंजाब में लाकर शराब बेचने का धंधा पूरे जोरों से चल रहा है और तस्कर इसके लिए नए-नए ढंग अपना रहे हैं। पेटियों के हिसाब से शराब लाकर पंजाब में धड़ल्ले से बेची जा रही है। ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश वीरवार को फेज-6 के काउंसलर आरपी शर्मा ने किया और तस्करों द्वारा फेज-6 में सड़क किनारे झाडिय़ों में छुपाकर रखी शराब की 5 पेटियां भी बरामद करवाई।

यही नहीं आरपी शर्मा ने इन पेटियों को लेने आए दो व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया। आरपी शर्मा ने बताया कि वह वीरवार सुबह फेज-6 में सड़क किनारे खड़ी गाजर बूटी व झाड़ियों को साफ करवा रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि चंडीगढ़ की तरफ से आई एक गाड़ी सड़क किनारे रुकी और उसमें सवार व्यक्तियों ने शराब की 3 पेटियां उतारकर झाड़ियों में छुपा दी। शराब छुपाने के बाद दोनों व्यक्ति गाड़ी लेकर आगे चले गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस को फोन किया गया और उसी समय शराब की पेटियां लेकर लेने के लिए दो व्यक्ति भी वहां पहुंच गए जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फेज-6 चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में बिकने योग्य शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि जब झाड़ियों की साफ-सफाई करवाई गई तो पुलिस को 96 पव्वे देसी, 6 बोतल नैना व्हिस्की, 15 अध्धे अलग कंपनी के व 16 अध्धे मालटा व्हिस्की के बरामद हुए। पकड़ी गई शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राधे निवासी सेक्टर-56 चंडीगढ़ व विशकर्मा निवासी गवाला कॉलोनी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती