• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

परिवार में जन्नत महसूस करती हैं विंसलेट

Posted on: Wed, 28, Oct 2015 3:33 PM (IST)
परिवार में जन्नत महसूस करती हैं विंसलेट

लंदन: मासूमियत भरी खूबसूरती की मल्लिका और आस्कर से नवाजी जा चुकी केट विंसलेट को अपने परिवार की संगत में जन्नत महसूस होती है। केट के लिए अपने पति और बच्चों के साथ बिताएं लम्हें जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं। 14 साल की मिया, 11 साल के जोए और 22 महीने के नन्हें बेयर की मां 40 वर्षीय केट कहती हैं कि वह खुद को सबसे अधिक संतुष्ट तब महसूस करती हैं जब वे अपने पति और बच्चों से घिरी होती हैं। कांटेक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट में केट के हवाले से यह बात कही गई है।

केट कहती है, ‘‘जब मैं अपने छोटे से परिवार के साथ होती हूं तो बहुत खुश महसूस करती हूं। हम सब सुबह सोकर उठते हैं और उसके बाद बेड पर सब एक दूसरे के साथ धमा चैकड़ी शुरू कर देते हैं। बच्चे बेड पर उछलते हैं, खुशी से चिल्लाते हैं और इन्हीं किलकारियों के बीच मेरे पति नेड राकएनरोल कहते हैं, चलो, कॉफी हो जाए।’ इन लम्हों में मैं सबसे अधिक खुश होती हूं।’ ब्रिटिश अभिनेत्री केट जिंदगी में अच्छी चीजों को देखना पसंद करती हैं। वह इस बात को स्वीकार करती हैं कि निगेटिव चीजों ने उन्हें जिंदगी के प्रति अपने रवैये को बदलने के लिए उत्साहित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।