• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी में नौकरी मांगोगे तो लाठियां मिलेंगी

Posted on: Sun, 05, Dec 2021 12:29 AM (IST)
यूपी में नौकरी मांगोगे तो लाठियां मिलेंगी

लखनऊः वादे के अनुसार उ.प्र. की योगी सरकार युवाओं को नौकरियां देने में नाकाम रही है। दूसरी ओर नौकरी मांग रहे बेरोजगारों को लाठियों से पीटा जा रहा है। भर्ती की मांग को लेकर 5 महीने से धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। ये लोग कैंडल मार्च के साथ सीएम आवास जा रहे थे।

लोहिया पथ पर पुलिस ने इन्हें रोका और दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए 69000 अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में यह अभ्यर्थी 5 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर एससीईआरटी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। शनिवार शाम यह लोग कैंडल मार्च निकाल रहे थे। हाथ में कैंडल लेकर वह 1090 चौराहे से सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे थे। जियामऊ मोड़ के पास ही पुलिस ने इन्हें रोककर वापस लौटाने का प्रयास किया। इसे लेकर झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। रोड के किनारे लगी रेलिंग फांदकर प्रदर्शनकारियों ने खुद का बचाव किया। पुलिस के लाठीचार्ज में 6 से ज्यादा अभ्यर्थी घायल हो गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर