• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नीति आयोग के कार्यकारी ने लाभार्थियों से किया संवाद, मिल रहा प्रोत्साहन

Posted on: Sat, 11, Sep 2021 9:17 AM (IST)
नीति आयोग के कार्यकारी ने लाभार्थियों से किया संवाद, मिल रहा प्रोत्साहन

सिद्धार्थनगर, नीति आयोग, भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने जनपद के 03 लाभार्थियों से वार्तालाप कर उनको प्रोत्साहित किया। पहले लाभार्थी अभिषेक सिंह एफ0पी0ओ0 मदुआपार पोस्ट कलनाखोर विकास खण्ड खेसहरा, तहसील-बांसी हैं जो कालानमक की खेती पर काम कर रहे हैं।

अभिषक सिंह की शिवांश सिद्धार्थनगर एग्रीकल्चर डेवलमेंट प्रोडसर कम्पनी लिमिटेड एफ0 पी0 ओ0 है जिसमें 1200 किसान जुड़े है। कम्पनी के डाइरेक्टर अभिषेक सिंह 2009 में एम0बी0ए0 करने के बाद कालानमक की खेती से जुड़े। शुरूआत मे 10 एकड़ से शुरू करके 500 एकड़ तक की कालानमक की खेती की जा रही है। एक जिला एक उत्पाद (ओ0 डी0 ओ0 पी0) के माध्यम से 22 नवम्बर 2019 को इस एफ0 पी0 ओ0 को सिद्धार्थ नगर मे कामन फेसलिटी सेन्टर स्वीकृत हुआ है। जो कालानमक के सभी किसानो के लिए वरदान साबित होगा।

दूसरी लाभार्थी श्रीमती लक्ष्मी चौहान, सफल महिला प्ररेणा ग्राम संगठन, विकास खण्ड-बांसी, जनपद-सिद्धार्थनगर नैपकिन बनाने का काम कर रही हैं। लक्ष्मी चौहान एवं 7 अन्य महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सफल महिला प्रेरणा ग्राम संगठन, विकासं खण्ड-बांसी का संचालन किया जा रहा है। इस संगठन द्वारां सेनेटरी नैपकिन पैड निर्माण की मशीन स्थापित कर पैड का निर्माण कर उसे स्थानीय बाजारों में बेंचा जा रहा है।

इकाई से प्रतिदिन 350 से 400 पैड का निर्माण किया जा रहा है। अबतक 25000 पैकेट का उत्पादन कर ब्रिकी किया गया। जिससे प्रतिमाह प्रति महिला की रू. 3000 से अधिक आय हो रही है। तीसरी लाभार्थी श्रीमती शोभा देवी, संविदा ए0एन0एम0, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बढ़नी, सिद्धार्थनगर रहीं। श्रीमती शोभा देवी द्वारा कोविड के दौरान सराहनीय कार्य किया गया। इनके द्वारा एक दिन में 283 लोगों का टीकाकरण किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: योग और आयुर्वेद से ही जीवन सम्भव : कर्नल के सी मिश्र