• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुख्यमंत्री ने 136 करोड़ की परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Posted on: Tue, 22, Dec 2020 9:10 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने 136 करोड़ की परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मऊ (सईदुज्जफर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वल कर किया गया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिसकी कुल लागत 60.75 करोड एवं 11 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 75.6018 करोड़ का रिमोट दबाकर किया गया।

उन्होने कहा कि राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाले श्यामनरायन पाण्डेय (हल्दी घाटी) की धरती पर 136 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनपद वासियों को बधाई देता हॅू। उक्त अवसर पर 12 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 34 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकास शासन की प्राथमिकता है प्रधानमंत्री जब शपथ ग्रहण किये तो उन्होने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जाये।

उन्होने ने कहा कि देश के अन्दर 135 करोड़ जनसंख्या ही हमारा परिवार है और उनके चेहरों पर खुशहाली लाना है। विकास की इन योजनाओं को लोगो तक पहुचाने के साथ-साथ विकास की योजनाओं पर इनका अधिकार होना चाहिए सड़क बननी चाहिए, बिजली आनी चाहिए, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, बाढ़ से बचाव की व्यवस्था, बन्द पड़ चुके कर-कारखानो को फिर से प्रारम्भ होना चाहिए और युवाओ को रोजगार और नौकरी मिलनी चाहिए, यह सभी कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।