• Subscribe Us

logo
16 अप्रैल 2024
16 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

आरटीओ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना से मौत

Posted on: Sat, 01, Aug 2020 6:00 PM (IST)
आरटीओ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना से मौत

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) एआरटीओ कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मी की बीती रात दिल्ली में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। काशीपुर में अब तक 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी। मूलतः नैनीताल जिले के रहने वाले 56 वर्षीय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण राम आर्य वर्ष 2014 से वैशाली कॉलोनी स्थित संस्कृति होम में किराए के मकान में रह रहे थे। वे एआरटीओ ऑफिस में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

उन्होंने सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते 23 जुलाई को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर इमरजेंसी में अपना कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया था। हल्द्वानी में उनकी हालत में सुधार न होते देख उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यहां आपको बताते चलें कि काशीपुर में अब तक दो महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस मकान में कृष्ण राम आर्य किराए पर रहते थे उसकी मालकिन व उनकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर दोनों को स्थानीय कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला लखीमपुर से ट्रैक्टर चुराकर भागे, बस्ती में पकड़े गये पत्रकारों के फलाहार कार्यक्रम में बोले राजेन्द्रनाथ तिवारी, बस्ती का महत्व समझें ‘आप’ ने दिया इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन