• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड के चमोली में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी एसयूवी, 12 की मौत

Posted on: Fri, 18, Nov 2022 11:29 PM (IST)
उत्तराखण्ड के चमोली में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी एसयूवी, 12 की मौत

उत्‍तराखंड डेस्कः चमोली में शुक्रवार दोपहर 3ः30 बजे एक एसयूवी के करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। एसयूवी में 21 लोग सवार थे। 2 से 3 लोग छत पर बैठे थे। इन्हें गंभीर चोटें आई हैं। यह उत्तराखंड के ही जोशीमठ से पल्‍ला जाखुला गांव की ओर जा रही थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताया है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि पल्ला गांव के पास एसयूवी पहाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। जहां हादसा हुआ, वहां बरसाती नाला है जिसकी वजह से सड़क कच्ची और पथरीली है। एआरटीओ का कहना है कि जहां हादसा हुआ, उस सड़क पर गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है। 2020 से 11 किलोमीटर लंबी उर्गम पल्ला जखोला सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। हादसे से पहले एसयूवी चेक पोस्‍ट से होकर गुजरी थी, लेकिन यहां उसे किसी ने नहीं रोका।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।