• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शहरी क्षेत्र में जलभराव का जयजा

Posted on: Fri, 17, Sep 2021 6:35 PM (IST)
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शहरी क्षेत्र में जलभराव का जयजा

संतकबीर नगरः जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विगत 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण हुये जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मेहदावल रोड, मेहदावल चौराहा, फल मंडी मुखलिसपुर तिराहा, बनिया बारी रोड, गोरखल, गोला बाजार आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मुखलिसपुर तिराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे रोड कटिंग करवा कर जल निकासी का प्रबंध तत्काल करा लिया जाए जिससे शहर में जलजमाव ना होने पाए।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी ब्लॉकेज एवं चोक नालियां हो तो उसे तत्काल खुलवा कर शहर से पानी अविलंब निकलवाए जिससे आम जनमानस एवं व्यापारियों को आवागमन की समस्या न उत्पन्न होने पाये। शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली