• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस लॉकप में आत्महत्या, 4 सस्पेंड

Posted on: Fri, 03, Jul 2020 6:46 PM (IST)
पुलिस लॉकप में आत्महत्या, 4 सस्पेंड

लखनऊः साल 2020 के दूसरे तिमाही में आत्महत्या के मामले तेजी से सामने आये हैं। राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर इससे सम्बन्धित आंकड़े हैरान करने वाले हो सकते हैं। जानकार बता रहे हैं कि आत्महत्या के मामले पहले भी आते रहे हैं लेकिन अचानक इसका ग्राफ ऊचा होने के पीछे लाकडाउन के कारण जीवन में आई अस्थिरता है। खास तौर से युवा ये झटका बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं और ऐसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। यहां पुलिस हिरासत में एक युवक द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गोमतीनगर विस्तार थाने के हवालात में युवक की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक चोरी के लिए रिटायर्ड डीआईजी के मकान में घुसा था. मकान के केयरटेकर ने उसे पकड़ लिया था और सुबह पुलिस के हवाले कर दिया था. उसे गोमती नगर विस्तार थाने में लाया गया।

यहां उसने थाने की हवालात में बेल्ट से फांसी लगा ली. युवक की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस कमिश्नर ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर, नाइट अफसर, हेड मुहर्रिर और संतरी ड्यूटी को सस्पेंड किया गया है. मामले की जांच एसीपी से करवाई जा रही है. जांच में पुलिसकर्मियों के दोष मिलने पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

पुलिस के अनुसार उमेश मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था. गुरुवार देर रात वह कौशलपुरी इलाके में एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसा था. इस बीच खटपट की आवाज़ सुनकर घरवालों की नींद खुल गयी. उमेश ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर गोमतीनगर विस्तार थाने ले आई. यहां लॉकअप में रखा गया था. शुक्रवार सुबह उसने लॉकअप में रोशनदान से बेल्ट के सहारे फांसी लगा ली।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।