• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वतंत्रता दिवस पर नवजात शिशु स्वागत केंद्र का उद्घाटन

Posted on: Thu, 16, Aug 2018 10:21 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर नवजात शिशु स्वागत केंद्र का उद्घाटन

मछली शहर, जौनपुरः 72 वें स्वतंत्रता दिवस की हर्षित बेला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में ध्वजारोहण के उपरांत अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारुकी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को तंबाकू निषेध के लिए शपथ दिलाई गयी। तदुपरांत परिसर में वृक्षारोपण का कार्य अधीक्षक के नेतृत्व में संपादित किया गया।

उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में बने नवजात शिशु स्वागत केंद्र का उद्घाटन किया। पालना शिशु स्वागत केंद्र के नोडल अधिकारी शैलेंद्र मणि विश्वास ने बताया कि यह पालना शिशु स्वास्थ्य केंद्र अनचाहे शिशुओं को बचाने के लिए बनाया गया है। अक्सर देखा जाता है कि अनचाहे शिशु को लोग नाली और झाड़ियों में फेंक देते हैं। फेंके जाने वाले बच्चों में लड़कियों की तादाद बहुत ज्यादा होती है। कई बार ऐसे शिशु कुत्ते और दूसरे जानवरों के शिकार बन जाते हैं। इस केंद्र के खुलने के बाद लोग अनचाहे शिशु को झाड़ियों में फेंकने के बजाय पालना शिशु स्वास्थ्य केंद्र में डाल देंगे।

पालने में बच्चे को रखने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सरकार ऐसे शिशुओं का पालन पोषण करेगी। पालने में शिशु को रखते ही घंटी बज जाएगी इससे अस्पताल के कर्मचारियों को नया बच्चा आने की सूचना मिल जाएगी। अस्पताल प्रशासन उसे अपनी देख-रेख में ले लेगा और समुचित उपचार प्रबंधन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें शशि बाला, गौतम केवला देवी, मालती देवी, मोहम्मद यूसुफ खान ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र विक्रम ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।