• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

साहित्यकार दयानन्द सिंह मृदुल भर की स्मृति में हुआ कार्यक्रम

Posted on: Fri, 19, Feb 2021 11:17 AM (IST)
साहित्यकार दयानन्द सिंह मृदुल भर की स्मृति में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) कबीर संस्थान और लोक स्वराज फिल्म एवं ट्रेड यूनियन के बैनर तले दिवंगत साहित्यकार दयानन्द सिंह मृदुल भर की स्मृति में एक कार्यक्रम प्रेस क्लब आयोजित किया गया है। प्रदेश संगठन सचिव मशहूर कवि डॉ. ताराचंद “तन्हा“ के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला और जिला संयोजक शीतला प्रसाद वर्मा के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध रंग कर्मी एवं साहित्यकार सुदामा सिंह ने की एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय मुख्य अतिथि थे। मंच का कुशल संचालन प्रख्यात कवयित्री डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत सुदामा सिंह व मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद स्वर्गीय “मृदुल“ जी की पुत्री गरिमा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया और अपनी कविताओं के जरिये “मृदुल“ जी को याद किया।इसके साथ ही विभिन्न जनपदों से आये हुये कवियों एवं कवियत्रियो ने अपनी अपनी रचनाओं के जरिये स्वर्गीय साहित्यकार दयानन्द सिंह “मृदुल“ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इसके साथ ही गीतकार, कवि शैलेंद्र पांडेय “मासूम“ को मृदुल स्मृति साहित्य सम्मान, कवियत्री डॉ निरुपमा श्रीवास्तव को शब्दश्री शिखर सम्मान,आर डी आनंद को शब्दश्री सम्मान एवं मृगेंद्र राज पांडेय को शब्दश्री युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने स्वर्गीय “मृदुल“ जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उन्हें न सिर्फ अच्छा शिक्षक बल्कि हिंदी की पूजा करने वाला एक उत्कृष्ट साहित्यकार बताया। कहा अपने लिखी रचनाओं और गीतों के माध्यम से उन्होंने पूरे देश में ख्याति बटोरी। डॉ. ताराचंद “तन्हा“ ने स्वर्गीय मृदुल जी को याद करते हुये कहा कि स्वर्गीय “मृदुल“ जी के गीतों की शब्दावली मधुर व सरल थी।

अपनी इसी लेखनी के कारण ही उनकी प्रसिद्धि केवल अयोध्या जनपद तक ही नहीं सीमित थी वरन अपने लिखे गीतों और कविताओं के माध्यम से वह पूरे देश में जाने जाते थे। एक समय तो ऐसा भी था जब उन्हें गीतों का राजकुमार कहा जाने लगा था। स्वर्गीय “मृदुल“ जी का स्नेह व आशीर्वाद हम सब युवा कवियों को मिलता रहे इसके लिये मृदुल स्मृति सम्मान नामक सम्मान की शुरुआत करके एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोक स्वराज फिल्म एवं ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला ने “मृदुल“ जी को याद करते हुये उनके जीवन की तमाम बातों को याद किया साथ ही कहा कि आज अयोध्या की प्रसिद्धि अपने शिखर पर है। तमाम फिल्मी हस्तियां अयोध्या आ रहीं है यहाँ फिल्में भी बनाना चाह रही हैं। ह




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री