• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

Posted on: Mon, 01, Nov 2021 10:40 PM (IST)
मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) डेंगू सहित अन्य संक्रमित बीमारियों के बढ़ रहे प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए स्थानीय आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य वर्करों ने घर घर पहुंच लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आशा सहयोगिनी अमनदीप कौर के अनुसार मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है वहीं डेंगू बुखार भी संक्रमण की तरह फैल रहा है।

इसके प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए सभी स्वास्थ्य वर्करों की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर सर्वे कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आसपास किसी भी प्रकार के कीचड़ या पानी अथवा गंदगी को पसरने न दें तथा घरों में साफ सफाई रखें। इन्होंने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई ताकि बच्चों के पेट मे होने वाले कीड़े उनके शारीरिक और मानसिक विस्तार को प्रभावित न करे। इन्होंने कहा कि बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई जानी जरूरी है। इसके तहत एएनएम जया देवी, आशा वर्कर सुमन का भी सहयोग सराहनीय रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।