• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

भ्रूण हत्या रोकने, लिंगानुपात घटने पर जतायी चिंता

Posted on: Tue, 18, Jul 2017 9:05 PM (IST)
भ्रूण हत्या रोकने, लिंगानुपात घटने पर जतायी चिंता

पिथौरागढ़ः (कुंदन शर्मा) कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम व बेटियों को शिक्षित किए जाने के साथ ही समाज में महिलाओं को आगे लाने व सामाजिक भेदभाव मिटाने के संबंध में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत एक बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में लड़कियों की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की गई। इसके अलावा लिगानुपात सुधारने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए। पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी द्वारा बैठक में दी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु सबसे कारगर उपाय आम जनता को जागरूक करना है, इस हेतु ग्रामीण स्तर पर आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस हेतु विशेष रूप से बुजुर्ग महिला, पुरूषों को अधिक जागरूक और शिक्षित किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में पंजीकृत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में ट्रेंकिग डिवाइस व कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। इस हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह एक माह के अन्तर्गत सभी अल्ट्रासांउड केन्द्रों में उक्त सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहायता लेने की बात कही। बैठक में उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत लड़कियों को सामाजिक सुरक्षा आदि हेतु समस्त पुलिस थानों, चैकियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, इस हेतु जनपद में चाइल्ड हेल्पलाइन जिसका दूरभाष नंबर 1098 है, स्थापित किया गया है। बैठक में उक्त संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार चैहान ने कहा कि इस हेतु सामाजिक सहभागिता की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस हेतु महिलाओं की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रत्येक गांव में पांच ऐसी आदर्श महिलाओं को चिन्हित करें, जो इस कार्यक्रम की जागरूकता आदि हेतु बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने एक माह के भीतर सूची उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में उपस्थित सीडीपीओ ने अवगत कराया कि कन्या भू्रण हत्या के रोकथाम हेतु प्रशासन की ओर से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़-नाटकों, गोष्टियों आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निकट भविष्य में जनपद के सीमांत क्षेत्र में अन्य विभागों के साथ मिलकर उक्त जागरूकता अभियान वृहद रूप में चलाया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती