• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बदायूं रेप काण्ड में सीबीआई ने वकील को सौंपे सबूत

Posted on: Fri, 21, Aug 2015 7:58 PM (IST)
बदायूं रेप काण्ड में सीबीआई ने वकील को सौंपे सबूत

बदायूं: दो बहनों के साथ गैंगरेप कर हत्‍या करने के मामले में सीबीआई ने पीड़ित के वकील ज्ञान स्‍वरूप को सभी सुबूत सौंप दिए। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार सीबीआई से सुबूत की डिमांड कर रहा था। वकील को सीबीआई ने अभी वीडियो और फोटोग्राफ नहीं सौंपे हैं। मामले में सीबीआई ने क्‍लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए यह कहा था कि पीड़ित परिवार ने गलत लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

बताते चलें कि मामले में सीबीआई के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कोर्ट में प्रोटेस्ट दाखिल की थी। प्रोटेस्ट स्‍वीकार नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने सीबीआई से सभी सुबूत मांगे थे। इस पर पीड़ित परिवार हाईकोर्ट गए और हाईकोर्ट ने सीबीआई को सभी सुबूत देने का आदेश दिया था। सभी सुबूत सीबीआई ने पीड़ित के वकील ज्ञान स्‍वरूप को आज सौंप दिए।

गैंगरेप के बाद दो बहनों की हुई थी हत्‍या

घटना 27,28 मई, 2014 की है। दो बहनों के शव गांव के ही एक आम के पेड़ से लटके मिले थे। इस मामले में तीन सगे भाई और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पहले स्‍थानीय पुलिस थाने को जांच सौंपी गई। इसके बाद कोतवाली बदायूं को जांच सौंप दी गई थी। कोई खास खुलासा नहीं होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई। इसमें सीबीआई ने 165 लोगों के बयान लिए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार