• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने लगाया रक्त जांच शिविर, 73 मरीजों की हुई जांच

Posted on: Sun, 26, Jun 2022 2:56 PM (IST)
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने लगाया रक्त जांच शिविर, 73 मरीजों की हुई जांच

बस्तीः 26 जून। पटेल एस एम एच हास्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा एवम रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से रक्त जांच शिविर का आयोजन गोटवा हॉस्पिटल परिसर में किया गया। शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने मरीजों के निःशुल्क रक्त ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की जांच की। कुल 73 लोगों के रक्त की जांच की गई और 250 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।

शिविर का उदघाटन प्रख्यात समाजसेवी, जिला अस्पताल के मेडिकल अफसर एवं रोटेरियन डा. वी. के. वर्मा, ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा अचानक वजन घटने, खून की कमी, पॉलिसाइथिमिया, इंफेक्शन, रक्त विकार, सर्जरी से पहले, किसी हिस्से में रक्तस्त्राव होने के अलावा कुछ विशेष कैंसर जैसे लिम्फोमा, ल्यूकेमिया व बोनमैरो से जुड़े रोगों को पता लगाने के लिए रक्त की जांच जरूरी है। समय समय से रक्त की जांच कराते रहना रहना चाहिये। रोटरी क्लब ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को हमेशा महत्व देता है।

जांच शिविर में जिला चिकित्सालय की टीम से अंजू सिंह, कीर्ति आनंद, अनुराधा सिंह, मो. इमरान, अभिषेक सिंह तथा लालमन ने सहयोग किया। इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो. किशन कुमार गोयल, अघ्यक्ष रो प्रतिभा गोयल, सचिव रो राजेश्वरी वर्मा, रा.े डा. अलोक रंजन, अभिषेक त्रिपाठी, अनमोल मोदी, डा. लाल चंद यादव, डा. आर एन चौधरी, डा. अतुल श्रीवास्तव, राम स्वरूप वर्मा, अंकुर पांडेय, मनीष चौधरी, शिवशंकर चौधरी, अमित वर्मा, रामभजन, रितेश चौधरी एवं पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती