• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बदायूं अस्पताल से लाखों रूपये की दवाइयां गायब

Posted on: Thu, 27, Aug 2015 12:02 PM (IST)
बदायूं अस्पताल से लाखों रूपये की दवाइयां गायब

बदायूं. (माध्यम दैनिक भाष्कर) बदायूं जिला अस्‍पताल से लाखों रुपए की कीमत की दवाओं के गायब होने का मामला सामने आया है। इनमें 50 हजार लौरेटीडीन टैबलेट्स और एक हजार ओआरएस के पाउच अस्‍पताल से गायब हैं। लखनऊ से बदायूं आए डायरेक्‍टर पैरामेडिकल डॉ. आरएन. सिंह की जांच में यह गंभीर मामला सामने आया। खुलासा होने के बाद सीएमएस मामले की जांच करा रहे हैं। वहीं, दवाओं की कमी के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है।

बीते हफ्ते डायरेक्टर पैरामेडिकल डॉ. सिंह बदायूं जिला अस्‍पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्पताल में दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया था। स्‍टोर का निरीक्षण करते वक्‍त उन्‍हें ढेरों खामियां मिलीं। निरीक्षण में खुलासा हुआ कि स्‍टोर से लाखों रुपए की दवाएं गायब हैं।

स्‍टोर से दवा गायब, मरीज बाहर से खरीद रहे दवा

बदायूं के सीएमएस डॉ. शशि कुमार दीक्षित ने बताया कि डॉ. आरएन. सिंह ने निरीक्षण के दौरान ढेरों खामियां पकड़ी थीं। निरीक्षण में पता चला था कि स्‍टोर में सिर्फ 50 लौरेटीडीन टैबलेट थीं। बाजार में इसकी कीमत प्रति टैबलेट दो रुपए है। यह दवा एलर्जी में काम आती है। वहीं, करीब 1000 ओआरएस के पाउच भी स्‍टोर से गायब मिले। ओआरएस का घोल दस्‍त और डायरिया में काम आता है। ऐसे में अस्‍पताल आने वाले मरीजों को डॉक्‍टर बाहर से दवाएं खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

इस खुलासे के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच करा रहे सीएमएस ने डॉक्‍टरों का एक पैनल भी गठित कर दिया है। सीएमएस का कहना है कि जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार