• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कण्ट्रोल रूम को दें आगजनी की सूचना

Posted on: Sat, 03, Apr 2021 2:44 PM (IST)
कण्ट्रोल रूम को दें आगजनी की सूचना

सिद्धार्थनगरः प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि आग के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर कर्मचारी लगातार 24 घंटे कार्य करेंगे। इस कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति अग्नि दुर्घटना से संबंधित सूचना उपलब्ध करा सकता है।

उक्त के अलावा आम जनमानस की सुविधा हेतु निम्न नंबरों पर भी आगजनी संबंधित सूचना दे सकते हैं। प्रभागीय कंट्रोल रूम नम्बर 05544-297105, प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर 7839435129, उप प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर 7839434855, उप प्रभागीय वनाधिकारी डुमरियागंज 7839434856, क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ 7839434719, क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसी 7819434717, क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा 7839434720, क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा 7839434718, क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज 7839434716 पर सूचना दे सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी