• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समित की बैठक संपन्न

Posted on: Fri, 24, Jul 2020 10:28 AM (IST)
बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समित की बैठक संपन्न

मऊ (सईदुज़्जफर) जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस बार बकरीद का त्यौहार लोग अपने घरों में एक निश्चित दूरी के साथ रहकर मनायेंगे। उक्त अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई, पानी, बिजली की समस्या के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा गया।

शांति समिति के सदस्य अबूजर अंसारी, अबू फैसल, पंकज उपाध्यक्ष, दिनेश भारती, संजय वर्मा, लालजी वर्मा पूर्व अध्यक्ष भाजपा मोहम्मदाबाद गोहना, मौलाना खुर्शीद, फखरे आलम, इम्तियाज, भरत लाल राही, सालीम अंसारी, श्रीनिवास राय, कुरैशी साहब, प्रदीप वर्मा, उमाशंकर, नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी सहित समस्त शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी सम्बन्धित क्षेत्र के समस्याओं के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का निस्तारण कराने निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि बकरीद का त्योहार आप सभी लोग अपने घरों में ही एक निश्चित दूरी के साथ रहकर मनाये एवं सभी लोग अपने परिवार के बच्चों एवं सभी सदस्यो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें तथा अपने परिवाजनो को बेवजह घर से बाहर न जाने दें। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़को एवं गलियों में भीड़ इकठ्ठा न करें। इस वायरस से बचने के लिए निश्चित दूरी बनाये रखना ही इसका एक उचित उपाय है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बताया गया कि श्रावण के सोमवार में किसी भी मंदिर में भीड़ देखने को नहीं मिली है।

गोकशी की घटना हुई तो उसके खिलाफ रासुका लगा दी जाएगी इसके अतिरिक्त किसी भी जगह पर सामूहिक कुर्बानी, सामूहिक पूजा एवं कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नही होगा। कोई धार्मिक जुलूस नहीं लगेगा तथा कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिसमें 5 लोगों से ज्यादा लोग उपस्थित हो। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो 112 नंबर पर संपर्क करें पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर और ज्यादा शक्ति बढ़ेगी तथा मास्क न लगाने वाले से जुर्माना वसूला जाएगा क्योंकि मास्क न लगाने से अगले व्यक्ति को संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर